नई दिल्ली ;
देश के जानेमाने बिझिनेस पर्सन, सुप्रसिध्द मोटिव्हेशनल स्पिकर तथा ट्रेनर, कई युवाओंको कामयाब बिझनेस शूरु करनेमे सहायता करनेवाले युवा आयकॉन, जेष्ठ समाजसेवक, फ्लाईंग टोवार्डस् फ्रिडम का नारा देकर मुक्ती विंग्ज की स्थापना करनेवाले युथ आयडॉल प्रोफेसर अरविंद तावरे मराठा सेवा संघ प्रणित वीर भगतसिंग विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किये गये है। मराठा सेवा संघ के संस्थापक एडव्होकेट पुरुषोत्तम खेडेकर सर के मार्गदर्शन अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवश्री कामाजी पवार और वीर भगतसिंग विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा जवाहरलाल नेहरु लिडरशिप इंन्स्टिट्युट के मास्टर कोच, प्रखर वक्ता एवं लेखक इंजि. शिवाजीराजे पाटील ने उनकी नियुक्ती का पत्र जारी किया।
महाराष्ट्र मे पुणे जिले मे स्थित बारामती से शिक्षाक्षेत्र से बतोर गणित अध्यापक के नाते अपनी करिअर की शुरुवात करनेवाले प्रोफेसर अरविंद तावरे ने अपनी कंपनी के माध्यम से हजारो युवाओंको इन्कम जनरेशन का ज्ञान बाँटकर की गई समाजसेवा की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर उन्हे युवा और छात्राओंको प्रेरित कर नई सदी की हर स्पर्धा के अनुकूल बनाने हेतू तैयार करने के लिए व्हिबिव्हिपी के राष्ट्रीय सचिव पद पर मनोनित किया है ऐसी प्रतिक्रिया राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजि. शिवाजीराजे पाटील ने दी। गौरतलब है की प्रो. अरविंद तावरे के भाई, युवा उद्योजक इंजि. प्रफुल्ल तावरे मराठा उद्योग कक्ष के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष है। स्मृतिशेष भिमदेव तावरे फाऊंडेशन के माध्यम से उनका पुरा परिवार सोशल गतिविधियों मे पिछले कई वर्षों से सहभागी है। उनकी इस नियुक्ती का देशभर के युवाओने जमकर स्वागत किया है।
#MI #RohitSharma #IPL2020