कोरोना आया…कोरोना आया
ध्यान रखे सारे लोग अपना
हाथ ना मिलाओ नमस्ते करो
खुला ना छोडो मुँह, मास्क लगाओ
हर खाने को खूब पकाओ
कोरोना को बढ़ने मत दो
हर वक्त सॅनिटाईज़र का प्रयोग करो
और साफ सफाई का ध्यान रखो
लक्षण है, इसके जैसे होते सामान्य
सिरदर्द बुखार,थकान, खाँसी ना अन्य
खुद को लापरवाह बिल्कुल ना बनाएँ
जल्द से जल्द अपना चेकप कराएँ
खुद को जब खाँसी हो जाये
खाँसीके लिये मुँह को छिपाए
कोरोना को दूर भगाना है
डरना नहीं उससे लडना है
हर सावधानी अपनाना है
अस्पताल समयपर पहुँचना है
कोरोना हमारा कुछ न कर पाएगा
हेल्दी खाना खाकर जो इम्युनिटी बढायेगा
कोरोनापे हमें वार करना है
उसको दूर भगाना है
उससे नहीं डरना है
डरना नहीं लड़ना है
डरना नहीं लड़ना है…
कु. प्राजक्ता विलास पतंगे,
प्रफुल्ल काॅलनी, नांदेड
कक्षा – साँतवी
सांदिपानी पब्लिक स्कूल, नांदेड.
मो. ७७०९४०९६४८.