इंजि. शिवाजीराजे पाटील बने वीर भगतसिंग विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष
नई दिल्ली ; मिर्झा जमिर बेग
करिअर गाईडन्स सेमिनार के माध्यमसे देशभर के विद्यार्थी और युवाओंके कई वर्षोंसे चहिते प्रशिक्षक रहे प्रखर वक्ता एवम् लेखक तथा नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु लिडरशिप इंन्स्टिट्युट के मास्टर कोच इंजि. शिवाजीराजे पाटील मराठा सेवा संघ के महत्वपुर्ण कक्ष वीर भगतसिंग विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किये गये है। मराठा सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामाजी पवार और महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव इंजि. मधुकर मेहेकरे ने जारी किये पत्र मे आज उन्हे राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया। मराठा सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष एडव्होकेट पुरुषोत्तम खेडेकर सर के साथ अपने छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्य की शुरुवात करनेवाले इंजि. शिवाजीराजे पाटील ने विद्यार्थी और युवाओं को प्रबोधन के माध्यम से पिछले तीस वर्षोमे संबोधित कर के किये गये कार्य की सराहना करते हुये विभविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी उन्हे सौपी गई है।
अपने प्रखर और अमोघ वक्तृत्व एवम् अतुलनीय और दिल को छू लेने वाली लेखन कुशलता की वजह से विद्यार्थीह्रदयसम्राट, शिवशंभुरत्न, दि बेस्ट मोटिव्हेटर, महाराष्ट्रभुषण जैसे कई राष्ट्रीय, आंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करनेवाले इंजि. शिवाजीराजे पाटील पुरे देशमे विद्यार्थ्यी उपस्थिती की रेकॉर्ड ब्रेक भीड इकठ्ठा करनेवाले जानेमाने वक्ता है, इसिलिये उन्हे सभा की भीड का बादशहा कहा जाता है। इंजि. शिवाजीराजे पाटील लिखित ‘अंतरनाद’ इस कँलनमँपल पब्लिशिंग की मराठी पुस्तक के साथ ही उनकी खास युवाओंके लिये लिखी जानेवाली किताब ‘शिवास्त्र’ का सभी युवा बेसब्रीसे इंतजार कर रहे है। जानीमानी पत्रिका दैनिक महासागर समाचार, मासिक मराठामार्ग, मराठवाडा नेता, प्रजावाणी, गोदातीर समाचार, देशोन्नती, सकाळ, लोकप्रश्न, चित्रलेखा, आदि पत्रिकाओमे नियमित रुप से प्रकाशित उनकी लेखमाला हमेशा बडे पैमाने पर लोकप्रिय साबित हुयी है।
एडव्होकेट पुरुषोत्तम खेडेकर साहाब के मार्गदर्शन अनुसार विद्यार्थ्यी के हित का कार्य करनेवाला भारत का सबसे बडा छात्र संगठन वीर भगतसिंग विद्यार्थी परिषद के माध्यम से देशभर के विद्यार्थी एवम् युवाओं का मजबूत नेटवर्क बनाकर नयी वैज्ञानिक सदी के लिये आवश्यक सर्वगुणसंपन्न तथा सशक्त और मजबूत हौसलोवाला युवा निर्माण कर के छात्रोंके विविध समस्याओ को सुलझाने का प्रयास पुरी इमानदारी और लगन से करने का वादा इंजि. शिवाजीराजे पाटील ने किया। मराठा सेवा संघ के नांदेड जिल्हा कार्याध्यक्ष, संत गाडगेबाबा प्रबोधन कक्ष के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष, मराठा सेवा संघ के राष्ट्रीय सचिव जैसी विविध जिम्मेदारीयॉ बखुबी निभाकर उल्लेखनीय कार्य करनेवाले इंजि. शिवाजीराजे पाटील की वीर भगतसिंग विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हुये चुनाव पर देशभर के अनगिनत विद्यार्थी और युवाओंने स्वागत किया है।